देहरादून: श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित श्री झण्डा जी महोत्सव-2025 में एक बार फिर संगतों और श्रद्धालुओं ने अपने आस्थावान दिलों से महोत्सव में भाग लिया। सोमवार को रात के समय दूधिया रोशनी में नहाया श्री दरबार साहिब एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। संगतों ने वहाँ पहुंचकर गुरु के दरबार में माथा टेका और परमात्मा से आशीर्वाद लिया।
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि “मानव जीवन अमूल्य है, इसे भक्ति में लीन होकर सार्थक बनाएं। अगर हमारे मन में भाव और लगन हो, तो परमात्मा के दर्शन निश्चित रूप से होंगे।” उन्होंने श्री गुरु महाराज जी की भक्ति के महत्व को उजागर करते हुए जीवन के उद्देश्य को ध्यान में रखने का आह्वान किया।
श्री झण्डा जी मेले का ऐतिहासिक महत्व
यह मेला हर साल होली के पांचवें दिन, श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। सिखों के सातवें गुरु, श्री गुरु हर राय जी के बड़े पुत्र, श्री गुरु राम राय जी महाराज ने देहरादून को अपनी तपस्थली के रूप में चुना और यहाँ पर श्रद्धालुओं के लिए झण्डा लगाकर आशीर्वाद देने का संदेश दिया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का दरबार साहिब दौरा
उत्तराखंड सरकार के कृषि और कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी इस विशेष अवसर पर श्री दरबार साहिब में माथा टेका और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने संगतों को झण्डे जी मेले की बधाई दी और राज्य के समसामयिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
पवित्र सरोवर और आकर्षक सजावट
श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर का जीर्णोद्धार इस साल मेले की शोभा को और बढ़ा रहा है। अब यह सरोवर और भी खूबसूरत दिखाई दे रहा है, खासतौर पर रात के समय इसकी दूधिया रोशनी से वातावरण और भी मनमोहक हो जाता है। साथ ही, ओजोन वाटर फिल्ट्रेशन सिस्टम द्वारा सरोवर के पानी की शुद्धता को बनाए रखा जा रहा है।
सुरक्षा और व्यवस्था की मजबूत तैयारी
इस मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 42 सीसीटीवी कैमरे, 500 स्वंयसेवक, और 35 सुरक्षा गार्ड्स शामिल हैं। इसके अलावा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा है।
गिलाफ सिलने का कार्य पूर्णता की ओर
श्री झण्डा जी पर चढ़ाए जाने वाले गिलाफों के सिलाई का काम इस समय तेज़ी से जारी है। महिला संगतें श्रद्धा भाव से इस कार्य में लगी हुई हैं, जिसमें तीन प्रकार के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं।
देश-विदेश से आई संगतें
देशभर से श्रद्धालु इस मेले में हिस्सा लेने के लिए पहुँच चुके हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु और विदेशी संगतें इस पावन उत्सव में भाग ले रही हैं।
इस तरह, श्री झण्डा जी महोत्सव 2025 में आस्था, भक्ति और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जो हर श्रद्धालु के दिल में गुरु के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम का संवर्धन कर रहा है।