हास्य के अनमोल सितारे ‘घन्ना भाई’ को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि – उत्तराखंड के रंगमंच को बड़ी क्षति

photo- youtube

 

 

 

देहरादून : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति देने की कामना की।

हंसी के पीछे छुपा था गहरा संदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “घनानंद जी की सरलता, उनकी मृदु वाणी और उनकी अनूठी अभिनय शैली ने लोगों को न सिर्फ हंसाया, बल्कि जीवन के कई गंभीर पहलुओं को देखने का एक नया दृष्टिकोण भी दिया।”

उनकी हास्य प्रतिभा केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने अपने किरदारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भी कार्य किया। उत्तराखंड के फिल्म और थिएटर जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

रंगमंच और सिनेमा को अपूरणीय क्षति

उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत में घनानंद जी का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा। उनके अभिनय और संवाद अदायगी की शैली ने उत्तराखंडी सिनेमा को एक नई पहचान दी। उनका जाना, न सिर्फ उनके चाहने वालों के लिए बल्कि पूरे राज्य के कला और रंगमंच जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वे हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे और उनकी हास्य कला आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

(Visited 1,861 times, 1 visits today)