उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब जखोल से देहरादून जा रही परिवहन निगम की बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क से नीचे पलट गई। बस में सवार 25 यात्रियों में से 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए, जबकि अन्य सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना सुबह सुनकुंडी के पास हुई, जब चालक देवपाल खत्री ने अचानक सड़क पर गड्ढा देखकर ब्रेक लगाया। उन्होंने बताया, “स्टेयरिंग से आवाज आई और फिर यह लॉक हो गया। ब्रेक लगाते ही बस सड़क से नीचे पलट गई। शुक्र है कि बस पास ही खुदाई वाले हिस्से में जाकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।”
राहत और बचाव कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर एम्बुलेंस और प्रशासनिक टीम तत्काल पहुंच गई।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
“नई बस, फिर भी स्टेयरिंग फेल!”
बस चालक ने बताया कि बस नई है और अभी 4 लाख किलोमीटर भी पूरी नहीं चली है। हादसे के पीछे तकनीकी खराबी का अंदेशा जताया जा रहा है।
“गड्ढे में गई बस, पर बच गए लोग: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा टला!”
प्रशासन और स्थानीय निवासियों की तत्परता से एक बड़ा संकट टल गया। यात्री भी राहत की सांस ले रहे हैं कि हादसा जानलेवा साबित नहीं हुआ।