चारधाम यात्रा 2025: सुरक्षित और सुगम तीर्थयात्रा के लिए सरकार के बड़े कदम

 

 

 

देहरादून : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के 2 मई, और बद्रीनाथ धाम के 4 मई को खुलेंगे। इस बार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान

12 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी – यात्रियों को जलवायु व स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

स्क्रीनिंग प्वाइंट्स और हेल्थ एटीएम – यात्रा मार्गों पर ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल सहित 28 पैरामीटर्स की जांच होगी।

हेलीपैड और आपातकालीन सेवाएं – मेडिकल रिलीफ पोस्ट की संख्या बढ़ाई गई, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती।

टेलीमेडिसिन सुविधा 24×7 – विशेषज्ञ डॉक्टरों से वीडियो कॉल पर परामर्श की सुविधा।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विशेष फोकस – 10 मेडिकल रिलीफ पोस्ट, 2 पीएचसी सेंटर और 4 हेल्थ एटीएम स्थापित।

यात्रियों के लिए जरूरी एडवाइजरी

  • यात्रा से पहले अनिवार्य स्वास्थ्य जांच कराएं।
  • दो महीने पहले से पैदल चलना व प्राणायाम शुरू करें
  • आवश्यक दवाइयां, गर्म कपड़े, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर साथ रखें।
  • यात्रा के दौरान हर 1-2 घंटे में 5-10 मिनट का विश्राम करें
  • सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द या चक्कर आए तो तुरंत मेडिकल रिलीफ सेंटर पर जाएं

स्वैच्छिक चिकित्सा सेवा अभियान

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देशभर के राज्यों से हृदय रोग, आर्थोपेडिक्स और सर्जरी विशेषज्ञों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सेवा देने के लिए आमंत्रित किया गया है। न्यूनतम 15 दिन की सेवा के तहत तीर्थयात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

राज्य सरकार का संकल्प: सुरक्षित, सुगम और सफल चारधाम यात्रा 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में चारधाम यात्रा को हर दृष्टि से सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सुविधाओं के इस सुदृढ़ीकरण से 2025 की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और आनंदमय होने वाली है! 

(Visited 1,681 times, 1 visits today)