उत्तराखंड बनेगा ग्रामीण नवाचार का मॉडल: शिवराज चौहान ने की सराहना, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिल सकता है एंकर संस्थान का दर्जा

 

 

 



देहरादून: उत्तराखंड की कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान चौहान ने राज्य की कृषि प्रगति की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि ‘‘राज्य में भले ही खेती का क्षेत्रफल घटा हो, लेकिन उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है, जो मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।’’ उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ने के लिए देशभर में 2000 वैज्ञानिक टीमें तैनात करने की योजना की जानकारी दी, जो भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार सलाह और नवाचार साझा करेंगी।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को “यशस्वी, कर्मठ और कल्पनाशील मस्तिष्क का धनी” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को उत्तराखंड जमीन पर उतार रहा है। ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, पीएम आवास योजना और ग्राम सड़क योजना के बेहतर क्रियान्वयन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “लखपति दीदी अभियान में उत्तराखंड अग्रणी है।”

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ बन सकता है ग्रामीण विकास का एंकर संस्थान

बैठक में एक अहम सुझाव सामने आया — ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को एंकर संस्थान के रूप में विकसित करने का। केंद्रीय मंत्री ने इस विचार की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों (SHGs), एफपीओ, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और GI टैगिंग के माध्यम से हिमालयी क्षेत्रों के उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुंचाया जाएगा।

लाल चावल, फिंगर मिलेट, बाजरा और जंगली शहद जैसे उत्पादों के लिए विशेष रणनीति बनाकर बाज़ार विस्तार और किसानों की आय वृद्धि पर जोर दिया गया। इसके लिए एनआरएलएम की विशेष टीम उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर योजना को जमीन पर उतारेगी।

हर घर पक्का – हर बहन लखपति की ओर कदम

चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 2018 की ‘आवास प्लस’ सूची के सभी पात्रों को मकान मिल चुके हैं। अब नए सर्वे के जरिए कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से योजना में शामिल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में उन सभी बसावटों को शामिल किया जाएगा जो अब तक सड़कों से नहीं जुड़ पाई हैं। साथ ही लखपति दीदी मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को तीव्र गति देने की बात कही गई।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव राधिका झा, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पंतनगर और भरसार विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहे।

(Visited 1 times, 1 visits today)