सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, पिथौरागढ़ से दिल्ली तक सीधी उड़ान समेत कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा

 

 

 

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक को राज्य के विमानन क्षेत्र के भविष्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे लंबाई को मौजूदा 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा चुका है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने मंत्री से AAI द्वारा तैयार मास्टर प्लान के अनुसार कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया।

बैठक में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) के विस्तार और रात्रिकालीन ऑपरेशन को मध्यरात्रि तक बढ़ाने, साथ ही देहरादून-हल्द्वानी, देहरादून-पंतनगर और देहरादून-नागपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का भी आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत की आवश्यकता पर भी बल दिया।

सीएम धामी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS-उड़ान) के तहत नैनीसैनी एयरपोर्ट (पिथौरागढ़) से दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें शुरू करने, साथ ही पिथौरागढ़ से धारचूला और मुनस्यारी तक हवाई सेवाएं बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और दूरस्थ जिले पिथौरागढ़ में हवाई संपर्क सुरक्षा और विकास दोनों दृष्टियों से अत्यंत आवश्यक है।

स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई अड्डों पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ स्टॉल खोले जाने का भी मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा। साथ ही चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों के क्रियाशील करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का अनुरोध भी किया।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री के सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

(Visited 1 times, 1 visits today)