“जंग की तैयारी? पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हलचल तेज, PM मोदी ने बुलाई सुरक्षा और राजनीतिक मामलों की आपात बैठक”

 

 



TMP:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से सीधे पाकिस्तान को चेतावनी देने के बाद अब बड़े एक्शन की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं। राजधानी दिल्ली के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में इस समय अभूतपूर्व हलचल देखी जा रही है और रोजाना उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकों का दौर जारी है।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने एक सप्ताह में दूसरी बार सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आपात बैठक बुधवार को बुलाई है। इस बैठक के तुरंत बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) की बैठक भी होगी। सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं।

इससे पहले, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को सेना की तैयारियों पर करीब 40 मिनट तक ब्रीफ किया था। रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय दोनों स्तरों पर लगातार बैठकों का दौर जारी है।

गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को हुई अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त उच्चस्तरीय बैठक ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस बैठक में BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP, NSG और असम राइफल्स जैसे सभी प्रमुख केंद्रीय बलों के महानिदेशकों को बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जंग की स्थिति में प्रत्येक बल की भूमिका स्पष्ट रूप से तय की गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भारत-पाक युद्ध की स्थिति बनती है, तो सेना के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी बड़ी भूमिका होगी। सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा जहां BSF जैसे बल उठाएंगे, वहीं देश के भीतर स्लीपर सेल्स की आशंका को देखते हुए CRPF, CISF और ITBP को आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और फिर सोमवार को थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं। इन बैठकों में सैन्य तैयारियों और रणनीतियों की गहन समीक्षा की गई।

पाकिस्तान को चेतावनी दिए जाने के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रही यह रणनीतिक बैठकें इस ओर संकेत दे रही हैं कि भारत अब केवल जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि निर्णायक कदम की ओर बढ़ रहा है।

(Visited 1 times, 1 visits today)