“पहलगाम हमले से आहत मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, बोली – हिंदुओं से धर्म पूछकर गोली मारना दिल दहला देने वाला था”

 

 

TMP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। इस हमले को लेकर अब एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जहां दिल्ली की एक मुस्लिम युवती ने कथित तौर पर इस घटना से आहत होकर इस्लाम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है। युवती का धर्म परिवर्तन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को ‘नेहा खान’ बताकर कहती दिख रही हैं कि आतंकियों द्वारा हिंदुओं से धर्म पूछकर गोली मारना उनके लिए आत्मा को झकझोर देने वाला था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धर्म परिवर्तन का वीडियो

यह वीडियो हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली की रहने वाली नेहा खान, गेरुए वस्त्र और फूलों की माला पहनकर, वैदिक रीति से हवन-पूजन के बीच सनातन धर्म स्वीकार कर रही हैं। वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि यह कदम उन्होंने पूरी तरह स्वेच्छा से और किसी दबाव के बिना उठाया है।

https://x.com/BHUPENDER_HRD/status/1917136046716076513

 

नेहा खान का दावा – हलाला के लिए बनाया जा रहा था दबाव

वीडियो में पिंकी चौधरी यह भी बताते हैं कि नेहा खान अपने पति से तलाक ले चुकी थीं, लेकिन उनके पिता उन पर दोबारा उसी पति से शादी करने के लिए हलाला करवाने का दबाव बना रहे थे। नेहा इस मानसिक तनाव से परेशान थीं। इसी बीच पहलगाम हमले में धार्मिक पहचान के आधार पर की गई हत्याओं ने उन्हें भीतर से झकझोर दिया। इसके बाद उन्होंने सनातन धर्म को अपनाने का फैसला लिया।

धर्म परिवर्तन के बाद नाम हुआ ‘नेहा शर्मा’

धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया मंगलवार को साहिबाबाद स्थित हिंदू रक्षा दल के कार्यालय में पूरी की गई। हवन के बाद नेहा खान को नया नाम ‘नेहा शर्मा’ दिया गया। पिंकी चौधरी का दावा है कि नेहा ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन से संपर्क कर यह इच्छा जताई थी।

वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं

हालांकि, इस वीडियो में किए जा रहे दावों की TMP स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद एक नई बहस छिड़ गई है — क्या धार्मिक कट्टरता के खिलाफ प्रतिक्रिया स्वरूप धर्म परिवर्तन का यह कदम एक सामाजिक संदेश है, या एक विवादित प्रचार?

इस घटना ने न सिर्फ पहलगाम हमले को लेकर लोगों की संवेदनाओं को और गहराया है, बल्कि धार्मिक पहचान और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भी बहस को नया आयाम दे दिया है।

(Visited 74 times, 41 visits today)