ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, बनेगा ‘योग की वैश्विक राजधानी’ का सेतु

 

 

 

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार के ‘योग की वैश्विक राजधानी’ के संकल्प को साकार करने के लिए 1 मार्च से 7 मार्च तक ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

विश्वभर के योगाचार्य और साधक होंगे शामिल

गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने जानकारी दी कि यह आयोजन गंगा रिसॉर्ट, ऋषिकेश में होगा, जहां देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधक और प्रतिभागी विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास करेंगे। महोत्सव में प्रतिदिन विशेष योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन का अनुभव मिलेगा।

योग और आध्यात्म का महासंगम

महोत्सव में न केवल योग और ध्यान के प्रशिक्षण सत्र होंगे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन और गंगा आरती भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। आध्यात्मिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां भी अपने विचार साझा करेंगी, जिससे प्रतिभागियों को गहरी आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री धामी का संदेश – ‘दुनिया तक पहुंचे भारत की प्राचीन योग विधा’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड को पूरी दुनिया में योग और अध्यात्म की भूमि के रूप में पहचान मिली है। ऋषिकेश सिर्फ योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के माध्यम से विश्वभर के लोग इस प्राचीन विधा का लाभ उठा सकेंगे। मैं सभी योग प्रेमियों और साधकों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान करता हूं।”

ऋषिकेश – योग की धरा से वैश्विक मंच तक

ऋषिकेश सदियों से योग की तपोभूमि रहा है और यह महोत्सव भारत की योग विरासत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम बनेगा। महोत्सव के दौरान, ऋषिकेश आने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भारतीय योग दर्शन से रूबरू होंगे और इसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर सकेंगे।

(Visited 1 times, 1 visits today)