रुद्रप्रयाग में आदमखोर गुलदार का आतंक! वृद्ध महिला की जान लेने के बाद गाँव में डर, शूटरों की तैनाती

 

 

 

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के देवल गांव में आदमखोर गुलदार के हमले में एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटर जॉय हुकिल समेत तीन अन्य शार्प शूटरों को तैनात किया है, जो ड्रोन कैमरों की मदद से गुलदार की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

मृतक के परिवार को 6 लाख की सहायता राशि, स्कूल किए गए बंद

वन विभाग ने मृतक महिला के परिजनों को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की है। वहीं, घटना के बाद शिक्षा विभाग ने इलाके के पांच प्राथमिक विद्यालयों को 27 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गुलदार पर चल रही ड्रोन से निगरानी, गोली लगने की खबर

वन विभाग के अनुसार, आदमखोर गुलदार पर एक बार गोली चलाने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। ड्रोन कैमरों से इलाके की लगातार सर्विलांस की जा रही है ताकि गुलदार की हरकतों को ट्रैक किया जा सके।

विधायक ने किया दौरा, ग्रामीणों से की सावधानी बरतने की अपील

घटना के बाद विधायक भरत सिंह चौधरी ने मृतक महिला के परिवार से मुलाकात की और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने, रात में अकेले न निकलने और वन विभाग की टीम के संपर्क में रहने की अपील की।

(Visited 1 times, 1 visits today)