काशीपुर में CM धामी का रोड शो: ₹110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

 

 

 

Dehradun : काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भव्य रोड शो ने शहर में जबरदस्त उत्साह का संचार किया। स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने फूलों की बारिश कर और जयघोष के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ₹110.56 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर काशीपुर के विकास को नई गति देने का ऐलान किया।

योजनाओं की झलक: स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक सुविधाएं

सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण – के.वी.आर अस्पताल से धनौरी और बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक सड़क विस्तार, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और भूमिगत बिजलीकरण।

नगर निगम भवन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स – पीपीपी मॉडल पर निगम कार्यालय, आवासीय परिसर और आधुनिक बाजार का निर्माण।

शिक्षा और सार्वजनिक सुविधाएं – कन्या जूनियर हाईस्कूल को नगर निगम को सौंपकर उसके स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौड़ी सड़कों का निर्माण।

पर्यटन और मनोरंजन – गिरिताल सरोवर में साइकिल ट्रैक, नौकायन सुविधा, डेकोरेटिव लाइटिंग और स्तंभ निर्माण।

गौशाला और सर्किट हाउस – नगर निगम क्षेत्र में गौशाला निर्माण और उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास सर्किट हाउस का निर्माण।

स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर – काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण और संचालन का विस्तार।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज – इसे मॉडर्न इंटरमीडिएट स्कूल में विकसित करने की घोषणा।

काशीपुर को ‘ट्रिपल इंजन’ की ताकत से मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के साथ नगर निगम की सक्रिय भागीदारी से काशीपुर में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार का लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्य तीन गुना तेज गति से आगे बढ़ेंगे और जनता की उम्मीदों पर सरकार पूरी तरह खरा उतरेगी।

रोजगार और औद्योगिक विकास की नई सौगात

मुख्यमंत्री ने बताया कि ₹1100 करोड़ की लागत से एक औद्योगिक हब परियोजना और ₹100 करोड़ की लागत से अरोमा पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने ‘लखपति दीदी योजना’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात भी कही।

किसानों को मिला बड़ा तोहफा

फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत 80% तक की सब्सिडी।

किसानों को 3 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल ₹20 का बोनस और गन्ने के दाम में ₹20 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

सिंचाई के लिए नहरों से मुफ्त पानी की सुविधा

6 एरोमा वैली विकसित करने का फैसला।

उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में देश में नंबर 1 राज्य बन चुका है। साथ ही, राज्य ने एक साल में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4% की गिरावट दर्ज की है, जो राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है।

मजबूत कानून व्यवस्था और सांस्कृतिक संरक्षण पर जोर

समान नागरिक संहिता कानून लागू कर एकरूप समाज की दिशा में बड़ा कदम।

नकल विरोधी कानून से भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता।

धर्मांतरण और दंगों के खिलाफ सख्त कानून लागू कर सुरक्षा सुनिश्चित करना।

मानसखंड कॉरिडोर का विस्तार – चौती मंदिर समेत काशीपुर के प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार।

PM आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपे घर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपीं और उनके खातों में ₹1.95 करोड़ ट्रांसफर करने का ऐलान किया।

इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Visited 563 times, 1 visits today)