असम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान: “कांग्रेस ने मुझे पीटा, जेल में खाना खाया”

 

गोलाघाट (असम): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम दौरे के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे पीटा और सात दिन तक जेल में रखा”। यह बयान उन्होंने डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन के मौके पर दिया। अपने संबोधन में शाह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और असम में जेल का खाना भी खाना पड़ा था।

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

डेरगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,

“जब असम में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने मुझे भी पीटा था। हितेश्वर सैकिया मुख्यमंत्री थे और हम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे थे— ‘असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है’। मैंने भी असम में सात दिन जेल में बिताए और वहां का खाना खाया। लेकिन आज असम कांग्रेस के अराजक शासन से निकलकर विकास के पथ पर बढ़ रहा है।”

असम में ऐतिहासिक पुलिस अकादमी, शाह ने की बड़ी घोषणा

गृहमंत्री अमित शाह ने लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में यह देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनेगी। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका नाम लचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद दिया। शाह ने कहा,

“लचित बरफुकन केवल असम के नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा हैं। अब उनकी जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।”

असम में 3 लाख करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार असम में बुनियादी ढांचे के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह राशि हाल ही में हुए कारोबारी सम्मेलन में प्रस्तावित 5 लाख करोड़ के निवेश से अलग होगी।

असम में आधुनिक पुलिसिंग का नया युग

इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग मिशन के तहत इस अकादमी में आधुनिक हथियार सिम्युलेटर होगा। इससे पुलिस बलों को बिना किसी जोखिम और लागत के युद्ध परिदृश्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

असम-मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर शाह

गृहमंत्री अमित शाह 16 मार्च को कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में हो रहा है।

अमित शाह ने असम में कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए अपने जेल के दिनों को याद किया और राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं। लचित बरफुकन पुलिस अकादमी को देश की टॉप अकादमियों में शामिल करने का संकल्प लिया गया, जिससे असम की पुलिस व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।

(Visited 1,626 times, 1 visits today)