गुरदासपुर में खालिस्तानी आतंकियों का हमला: पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका, KZF ने ली जिम्मेदारी

photo- theweek

 

TMP : पंजाब के गुरदासपुर जिले में खालिस्तान समर्थित आतंकियों ने एक और बड़ा हमला किया है। आतंकियों ने कलानौर कस्बे की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंककर सनसनी फैला दी। हमले में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि यह चौकी करीब एक महीने पहले ही बंद कर दी गई थी।

KZF ने सोशल मीडिया पर मानी जिम्मेदारी
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में KZF ने बताया कि यह हमला जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू और भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान के नेतृत्व में किया गया।

NIA का अलर्ट हुआ सच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि पंजाब में खालिस्तानी आतंकी पुलिस चौकियों और थानों को निशाना बना सकते हैं। एनआईए की जांच में सामने आया था कि आतंकी संगठनों ने ‘डेड ड्रॉप मॉडल’ के जरिए नए लड़कों को पैसे और विदेश ले जाने का लालच देकर हमले कराने की साजिश रची है।

पिछले एक महीने में पंजाब में आतंकी घटनाएं:

  1. 23-24 नवंबर: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी प्लांट की गई, लेकिन वह फटी नहीं।
  2. 28 नवंबर: अमृतसर की गुरबख्श नगर पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया।
  3. 4 दिसंबर: मजीठा थाने पर ग्रेनेड से हमला।
  4. गुरदासपुर: इससे पहले भी एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक हुआ था।

आतंक के साये में पंजाब:
पिछले 25 दिनों में पंजाब में यह सातवां बड़ा आतंकी हमला है। घटनाओं की बढ़ती कड़ी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। क्या पंजाब फिर से 80 के दशक जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है?

विशेषज्ञों की राय:
विशेषज्ञ मानते हैं कि खालिस्तानी संगठनों की बढ़ती गतिविधियां राज्य की स्थिरता और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन रही हैं।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर:
इन घटनाओं के बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं, और आतंकियों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।

 

 
 
 
(Visited 3,387 times, 1 visits today)