नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस महामुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है—क्या कप्तान रोहित शर्मा इस फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे?
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद रोहित और विराट कोहली ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब क्या इतिहास खुद को दोहराने वाला है? इन कयासों के बीच टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है।
गिल बोले—ड्रेसिंग रूम में नहीं हो रही रिटायरमेंट की कोई बात
शुभमन गिल से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के संभावित रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि टीम में ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है। गिल ने कहा, “फिलहाल हर खिलाड़ी का फोकस सिर्फ फाइनल जीतने पर है। रोहित भाई का फैसला वही लेंगे, लेकिन अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हो रही है।”
फाइनल का दबाव और विराट कोहली की अहमियत
गिल ने यह भी माना कि बड़े मैचों का दबाव हमेशा अलग होता है। उन्होंने कहा, “फाइनल में वही टीम जीतती है जो प्रेशर को अच्छे से संभालती है। यह कहना आसान है, लेकिन मैदान पर इसे कर पाना मुश्किल होता है।”
विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा, “बड़े मुकाबलों में अनुभव का बहुत महत्व होता है, और विराट भाई इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने कई अहम फाइनल खेले हैं और दबाव को शानदार तरीके से हैंडल किया है।”
क्या रोहित फिर दोहराएंगे टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास?
पिछले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। दोनों ने इस फैसले के पीछे भारतीय टीम में युवाओं के लिए जगह बनाने की वजह बताई थी।
अब सवाल ये है—क्या रोहित वनडे क्रिकेट से भी विदाई लेने जा रहे हैं? अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है, तो क्या वह ट्रॉफी के साथ ही अपने वनडे करियर पर विराम लगा देंगे?
रोहित के फैसले पर टिकी हैं नजरें
रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन उनका अगला कदम क्या होगा, यह सिर्फ वही जानते हैं। फिलहाल, टीम इंडिया की नजरें सिर्फ और सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टिकी हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मुकाबला रोहित के वनडे करियर का आखिरी मैच बनता है या वह आगे भी भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व करते रहेंगे!