वित्त आयोग के ऐतिहासिक दौरे की तैयारी में उत्तराखण्ड सतर्क, बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए वैकल्पिक योजना तैयार- मुख्य सचिव

 

 

 



देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में 16वें वित्त आयोग के आगामी दौरे को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वित्त आयोग के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की प्रत्येक व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्रोटोकॉल, संपर्क अधिकारी, बैठक स्थल, और प्रेस वार्ता से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

देहरादून और नैनीताल में आयोग द्वारा हितधारकों के साथ प्रस्तावित बैठकें और संवाद बेहद अहम होंगे, जिन्हें सफल और प्रभावी बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले वित्तीय और विकास से जुड़े मुद्दों को केंद्रित और प्रभावी ढंग से पेश किया जाए, ताकि राज्य की आवश्यकताओं को मजबूती से सामने रखा जा सके।

विशेष तौर पर बद्रीनाथ और केदारनाथ में प्रस्तावित भ्रमण को लेकर मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए वैकल्पिक योजना तैयार रखने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव दिलीप जावलकर सहित सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह दौरा उत्तराखण्ड के लिए न केवल वित्तीय संसाधनों के द्वार खोलने वाला अवसर है, बल्कि राज्य की भविष्य की योजनाओं को मजबूती देने वाला भी साबित हो सकता है।

 
(Visited 486 times, 486 visits today)