कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला कैफे में 5 से अधिक सिलेंडर फटने से लगी आग -ADGP फायर एंड सर्विसेज पी हरिशेखरन

एएनआई। कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला कैफे में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। एडीजीपी फायर एंड सर्विसेज पी हरिशेखरन ने कहा कि 5 से अधिक सिलेंडर फट गए, जिससे आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियों को बुलाया गया है। इस घटना के कारण इमारत से कूदने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पी हरिशेखरन ने कहा कि हम घायलों को उचित इलाज दे रहे हैं …आग पूरी तरह से बुझ गई है। हमने रेस्तरां की बनावट को समझने के लिए मालिक को बुलाया है।

यह भी पढ़ें – हमास के आतंकी अब इजरायली रक्षाबलों IDF का सामना करने से डर रहे हैं – इजरायल राजदूत नाओर गिलोन

#WATCH | Karnataka: ADGP Fire and Services P Harishekaran says, “More than 4-5 cylinders exploded that led to the fire. The cylinder exploded and tore into pieces. 8 fire engines have been called in. One person who jumped from the building has been injured. We are giving proper… https://t.co/itomV8276l pic.twitter.com/cMKvIxU22Q

— ANI (@ANI) October 18, 2023

शाम तक हमें आग लगने का सही कारण पता चल जाएगा। विशेषज्ञों की टीम की मदद यह समझने के लिए ली जा रही है कि विस्फोट किस कारण से हुआ…”

(Visited 156 times, 1 visits today)