अब उत्तराखंड में दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा पेंशन धारकों को सितंबर से हर महीने की 10 तारीख को पेंशन मिल जाएगी | पेंशन धारकों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए विभाग की ओर से हर महा 10 तारीख को पेंशन देने का फैसला लिया गया है |
3 महीने की पेंशन दी जाती थी एक साथ
आपको बता दें कि अब तक पेंशन धारकों को 3 महीने की पेंशन एक साथ दी जा रही थी| जिसकी वजह से पेंशन धारकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था| जिसको ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग ने ये फैसला लिया है| इस विषय पर जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि अभी तक पेंशन धारकों को पेंशन प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था | जिको ध्यान में रखते हुए विभाग ने फैसला लिया है कि सितंबर माह से 10 तारीख को पेंशन मिल जाएगी |
हमारा प्रयास है आवेदकों को जल्द से जल्द मिले पेंशन
वहीं पेंशन के नए आवेदन संबंधी दस्तावेज प्राप्त होते ही तत्काल जांच करके निदेशालय को भेजे जा रहे हैं| और जिन दस्तावेजों में खामियां मिल रही हैं उन आवेदकों को एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज ठीक करने को लेकर सूचना भी दी जा रही है| हमारा प्रयास है कि आवेदकों को जल्द से जल्द पेंशन दी जा सके| इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल दस्तावेज के सत्यापन कर निदेशालय को भेजने का निर्देश दिए गए हैं अन्यथा निर्देश का पालन न करने वाले अधीनस्थों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी|
Related posts:
स्मार्ट पुलिसिंग के लिए उत्तराखंड पुलिस की, BPR&D ने की सराहना
सीएम धामी ने हरिद्वार स्थित यात्रा कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मणिपुर में जातीय हिंसा: तनाव चरम पर, केंद्रीय रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात, इंटरनेट बैन
उत्तराखण्ड की विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु ए.डी.बी देगा 200 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर फेरी-ठेली वालों को जारी होंगे पहचान पत्र
(Visited 64 times, 1 visits today)