21, 22 अगस्त को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

उत्तराखंड में लगातार रही बारिश के चलते मौसम विभाग के सोमवार को भारी बारिश का संभावना जतायी है| मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 से लेकर 22 अगस्त को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है | आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इन 5  जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है | मौसम  विभाग ने सोमवार और मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है| मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा | जिसमें हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में सभी संबंधित सरकारी एजेंसी को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

(Visited 224 times, 1 visits today)

One thought on “21, 22 अगस्त को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

Comments are closed.