सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने, बॉक्स ऑफिस पर मचायी गदर

जेएनएन। सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने से रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है, लेकिन बिजनेस ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। गदर 2 के लिए लोगों की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने पहले दिन 40. 1 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म ने फुर्ती दिखाई और ओपनिंग वीकेंड यानी तीन दिनों में 134.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। गदर 2 अपनी रफ्तार बनाए हुए है, क्योंकि 10वें दिन का कलेक्शन भी हैरान करने वाला है। 

थमने को तैयार नहीं गदर 2 

वहीं, अब गदर 2 लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले तो फिल्म और भी आगे निकल गई है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का दूसरा वीकेंड और भी शानदार रहा। सनी देओल की फिल्म उनकी तरह ही टिकट खिड़की पर गदर मचा रही है।

गदर 2 ने देशभर में मचाया गदर

गदर 2 ने शुक्रवार को देशभर में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जो शनिवार को बढ़कर 31.07 हो गया। वहीं, अब 10वें दिन यानी रविवार की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और अब 400 करोड़ की ओर दौड़ लगा रही है।

गदर 2 ने 10 दिनों में किया लगभग 41 करोड़ का बिजनेस

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने रविवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस लगभग 41 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 377.20 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

 

(Visited 56 times, 1 visits today)