पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के अंतर्गत एक आल्टो कार खाई में जा गिरी जिससे ऑल्टो सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे। तभी तवाघाट- छिरकला रोड पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना पाकर कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाला। कार में 5 लोग सवार थे। जिसमे से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल है।
कार हादसे में जान गवा चुकी महिला की पहचान पूजा धामी, 24 वर्षीय पत्नी देवेन्द्र धामी के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों पति पत्नी कार में सवार थे। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि महिला के पति समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।