नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने केंद्र संचालकों पर मारपीट का लगाया आरोप

मंगलवार को देहरादून के चंद्रबनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार केंद्र संचालक युवक के शव को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने केंद्र संचालकों पर युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या का आरोप लगाया।

सूत्रों के अनुसार देहरादून के टर्नर रोड निवासी देवानंद ने अपने बेटे सिद्धू को 22 मार्च 2023 को चंद्रबनी स्थित आराध्या फाउंडेशन नाम के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जहां युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि केंद्र संचालक युवक का शव उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। युवक का शव घर के बाहर देखकर परिजनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने केंद्र संचालकों पर मृतक के साथ मारपीट व हत्या का आरोप लगाते हुए केंद्र को बंद करने की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं। जिससे साफ पता चल रहा है कि केंद्र संचालकों द्वारा हमारे बेटे के साथ मारपीट भी की गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

(Visited 56 times, 1 visits today)