कोरोना उत्तराखंड में तेजी से पसार रहा पैर, देहरादून में कोरोना संक्रमण से एक मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि आज शनिवार को राज्य के 09 जिलों में कोरोना के 94 नए मामले सामने आये हैं।जबकि शुक्रवार को मरीजों की संख्या 108 दर्ज की गई थी। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 292 हो गयी है। जबकि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।

उत्तराखंड में 94 लोग हुए कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में कुल 920 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें से 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो देहरादून जिले में 48, नैनीताल में 29, हरिद्वार में 04, टिहरी में 13, पिथौरागढ़ में 2, पौड़ी में 1, चंपावत में 3, उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर जिले में एक-एक और टिहरी गढ़वाल तथा बागेश्वर में तीन- तीन संक्रमित हैं।

(Visited 39 times, 1 visits today)

One thought on “कोरोना उत्तराखंड में तेजी से पसार रहा पैर, देहरादून में कोरोना संक्रमण से एक मौत

Comments are closed.