एक बार फिर उतराखंड पुलिस देवदूत बनकर जनता के सामने आई है । ताजा मामला आज श्रीनगर का है यहां अलकनन्दा नदी पर बने श्रीनगर जलविधुत परियोजना की झील में एक युवती ने छलांग लगा दी कुछ देर तक तो युवती डूबती रही लेकिन थोड़ी देर में युवती बचाओ बचाओ की आवाज़ लगाने लगे जिसपर वहां श्रीनगर परियोजना में कार्यरत लोगो की नज़र उस युवती पर पड़ी, तत्काल वहां तैनात कर्मियों ने इस बात की सूचना पुलिस जो दी। पुलिस की जल पुलिस ,पीएससी के जवान घटना स्थल पहुचे और झील में तैरते हुए पुलिस के गोताखोरों ने युवती को डूबने से बचाया और उसका सुरक्षित रेसक्यू किया। युवती मूल रूप से अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले की रहने वाली है युवती की उम्र 24 साल बताई जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व युवती गढ़वाल विवि में ही पढ़ती थी। यहां वो विवि के एक छात्र संगठन में भी सक्रिय थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया था फिलहाल युवती को इलाज के लिए बेस अस्पताल भर्ती किया गया है।
श्रीनगर- जीवीके परियोजना झील में डूब रही युवती को पुलिस ने बचाया
राज्यपाल ने देश व प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
रूस-यूक्रेन युद्ध : क्यों रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, क्या है पुतिन की मंशा ?
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट, माहौल खराब करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही
विजिलेंस छापेमारी के बाद हरक का त्रिवेंद्र सिंह पर पलटवार, कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी जांच करा ले...
चारधाम रूट पर तैनात होगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंसः डॉ0 धन सिंह रावत
(Visited 11 times, 1 visits today)