कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का महंगाई के खिलाफ धरना शुरू

कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत विधानसभा में तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरने पर बैठी।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत विधानसभा की गैलरी में बैठ गयी हैं। विधायक अनुपमा रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिन ब दिन तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत विधानसभा की गैलरी में अपने हाथ मे बैनर लिए मंहगाई के विरोध में धरने में बैठ गयी हैं। उनका कहना है कि सरकार को आम जनता की दिक्कतें नज़र नही आ रही है। जनता तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गया है सरकार को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए महंगाई को कम करने के विषय में निर्णय लेना चाहिए। आपको बता दे कि विधायक अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक हैं। अब देखते हैं कि अनुपमा का ये दाव कितना सफल होता है।

(Visited 8 times, 1 visits today)