इंस्टाग्राम पर वीडियो नहीं बनाने देने के कारण परिजनों की डांट से नाराज होकर 13 वर्षीय नाबालिक लड़की हरियाणा से ऋषिकेश पहुंची।
सोमवार बीती रात उप निरीक्षक अरुण त्यागी ऋषिकेश कोतवाली में ड्यूटी कर रहे थे। तो उन्होंने बस अड्डा ऋषिकेश के पास संदिग्ध/लावारिस अवस्था में एक नाबालिग लड़की को घूमते हुए देखा। जब नाबालिक लड़की से उसके विषय में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो धर्मपुरा कॉलोनी, थाना फर्कपुर, यमुनानगर, हरियाणा की रहने वाली है। और अपने परिजनों से नाराज होकर घर से भागकर बस में बैठकर ऋषिकेश पहुंची है| लड़की ने बताया कि उसके परिजनों ने उसे इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने से मना किया था लेकिन कई बार बोलने के बाद भी जब उसने परिजनों की बात नही मानी तो उन्होंने उसे वीडियो बनाने के लिए बहुत डांटा था जिसकारण वो घरवालों को बिना बताए घर से भाग गई और ऋषिकेश पहुँच गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुए नाबालिक लड़की को कोतवाली ऋषिकेश लाया गया। जहाँ से थाना फर्कपुर यमुनानगर, हरियाणा पुलिस से संपर्क किया गया जिससे पता चला कि थाना फर्कपुर यमुनानगर में उक्त नाबालिक लड़की की गुमशुदगी दर्ज है जोकि अपने पिता के द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने को लेकर धमकाने से नाराज होकर अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई है| जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क कर दिनांक 29 मार्च को थाना फर्कपुर यमुनानगर पुलिस एवं उक्त नाबालिक लड़की को उसके परिजनों एवं यमुनानगर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हरियाणा की 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा ऋषिकेश से बरामद
31 मई को तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ लेंगे, पांच लाख लोगः डॉ0 धन सिंह रावत
वनाग्नि को रोकथाम के लिए अपनाया जाएगा शीतलाखेत मॉडल- सीएम धामी
बाजपुर रोड पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिडंत, एक ट्रक चालक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
CVC की रिपोर्ट में खुलासा- केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ,भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शि...
सोनप्रयाग में मनुकटिया के पास हुआ हादसा, बोल्डर और मालवे के नीचे दबा वाहन, एक महिला की मौत, 10 लोग घ...
(Visited 8 times, 1 visits today)