कूड़े के ढेर में मिला चार माह का भूर्ण

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के पास कूड़े के ढेर में 4 माह का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है ।
मंगलवार को सुबह मेडिकल कॉलेज के पास कूड़े के ढेर से भ्रूण मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गयी है। हर रोज की तरह नगर निगम के कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के पास से कूड़ा उठा रहे थे तभी नगरनिगम कर्मचारी की नजर चार माह के भूर्ण पर पड़ी। जिसकी सूचना मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्या को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर भूर्ण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनिल आर्या ने बताया कि भूर्ण मात्र चार माह का होने के कारण पूर्ण रूप से विकसित नही हुआ है। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिससे अपराधी की पहचान कर उन्हें पकड़कर दंड दिया जा सके।

(Visited 10 times, 1 visits today)