हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से होगी शुरू, एक दिन में 5 हजार यात्री कर पाएंगे दर्शन

उत्तराखंड

देहरादूनहेमकुंड साहिब यात्रा 

22मई से तीर्थयात्री कर पाएंगे दर्शन 

सिखों के पवित्र तीर्थ केंद्र हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने वाले पहले यात्री जत्थे को ऋषिकेश में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

एक दिन मे 5000 यात्री ही कर पायेंगे दर्शन

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होने वाली है। जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने बैठक कर निर्णय लिया है कि हेमकुंड साहिब में 5 हजार लोग ही एक दिन में दर्शन कर सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से सरकार और गुरुद्वारा प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।

हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल बाद ये यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर गुरुद्वारा प्रशासन ने तैयारिया पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि 19 मई को सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश से यात्रा में शामिल होने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

(Visited 57 times, 1 visits today)