उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: DG विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी बंशीधर तिवारी को

 

 

 

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने डीजी विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार आईएएस बंशीधर तिवारी को सौंपा है। यह निर्णय आईएएस झरना कमठान के 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित 126वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम (ITP) में शामिल होने के चलते लिया गया है।

शिक्षा विभाग में नए जिम्मेदारियों का आवंटन

  • आईएएस बंशीधर तिवारी, जो वर्तमान में अपर सचिव (सूचना), महानिदेशक (सूचना) और उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के पद पर कार्यरत हैं, अब डीजी विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
  • अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 का आदेश

उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा 28 जनवरी 2025 को जारी संशोधित आदेश के अनुसार, पहले आईएएस रंजना राजगुरु (2010 बैच) को झरना कमठान की अनुपस्थिति में प्रतिस्थानी अधिकारी के रूप में नामित किया गया था, लेकिन अब यह जिम्मेदारी आईएएस बंशीधर तिवारी (2016 बैच) को दी गई है।

उत्तराखंड में शिक्षा प्रशासन के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल किया गया है। बंशीधर तिवारी के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से शिक्षा विभाग को मजबूती मिलने की उम्मीद है, वहीं अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपे जाने से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

(Visited 703 times, 1 visits today)