बदरी-केदार धाम में बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा,  20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 

बरसात के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि रोजाना पांच हजार से अधिक श्रद्धालु इन धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा मार्ग सुचारू और सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद यात्रा लगातार जारी है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। केदारनाथ में हाल ही में आई अतिवृष्टि के दौरान मुख्यमंत्री धामी खुद मौके पर रहकर रेस्क्यू कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे, जिससे तीर्थयात्रियों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना।

20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, यात्रा जारी

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के अनुसार, अब तक साढ़े बीस लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। अकेले बदरीनाथ में 9 लाख 42 हजार 77 और केदारनाथ में 11 लाख 8 हजार 471 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। मद्महेश्वर और तुंगनाथ जैसे अन्य पवित्र स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है, जहां तुंगनाथ में 94 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।

तीर्थयात्रियों के लिए विशेष इंतजाम: निशुल्क आवास, भंडारे और रैन शेल्टर

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ के यात्रा मार्ग में मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। बारिश से बचाव के लिए दर्शन पंक्तियों में रैन शेल्टर, सर्दियों के लिए अलाव और विश्राम गृहों में निशुल्क आवास की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति ने मार्गदर्शन और भंडारे का भी आयोजन किया, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकें।

 

(Visited 13 times, 1 visits today)