रेंजर अधिकार पर गुलदार का हमला

गुलदार को रेस्क्यू करने पहुंचे रेंजर अधिकारी पर ही गुलदार का हमला। गुलदार के हमले से घायल अधिकारी को एम्स में भर्ती किया ।
मामला ऋषिकेश के मीरा नगर रियायसी इलाके की गली नम्बर 14 का है जहाँ नन्द किशोर त्यागी के घर में गुलदार के घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम लोकेशन में पहुँचकर गुलदार को पकड़ने की तैयारी कर रही थी। जिसके लिए रेंजर अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी डंडा पकड़कर घर के अंदर घुस ही रहे थे कि अचानक गुलदार ने रेंजर अधिकारी पर आगे से हमला बोल दिया। जिससे रेंजर अधिकारी के चेहरे और हाथ घायल हो गया। घायल अधिकारी को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

(Visited 7 times, 1 visits today)