विधानसभा स्पीकर रीतू खंडूड़ी भूषण ने केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान से की मुलाकात

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूडी भूषण ने अपने केरल प्रवासीय दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया|


शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूड़ी भूषण के बीच राजभवन में शिष्टाचार भेट हुई। इस दौरान केरल के राज्यपाल और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष के बीच दोनों राज्यों केरल एवं उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों एवं विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई| वहीं केरल के राज्यपाल ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर रीतू खंडूडी को अपनी शुभकामनाएं दी व उनसे सदन संचालन के अनुभव एवं उत्तराखंड विधानसभा की संसदीय कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली|

(Visited 51 times, 1 visits today)