TMP : देहरादून के परेड ग्राउंड में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सतीश कुमार ने जीता मेन्स सिंगल का खिताब
फाइनल मुकाबला उत्तराखंड के सूर्यांश रावत और तमिलनाडु के सतीश कुमार के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सतीश कुमार ने 21/21, 21/17 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मुख्यमंत्री ने विजेता सतीश कुमार को गोल्ड और उपविजेता सूर्यांश रावत को सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों के अनुभवों को जाना, उत्तराखंड की सुंदरता की सराहना
मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव सुने। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन की सराहना की।
खेलभूमि के रूप में पहचाना जाएगा उत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि राज्य में खेल संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है और भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
राज्यवासियों से खेलों का समर्थन करने की अपील
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक संस्कृति और खानपान से भी परिचित हो रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।