उत्तराखंड मे बदलते मौसम के मद्देनजर SDRF उत्तराखंड ने की सूचना जारी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज भी उत्तराखंड मे मौसम मे बदलाव के साथ तेज ऑधी-तूफान, ओलावृष्टि और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने की सूचना जारी की है। जिसके मद्देनजर उत्तराखंड मे SDRF ने भी प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है, और आम नागरिकों के साथ साथ चारधाम यात्रियों से विशेषरूप से नियमो का पालन करने की अपील है।
एसडीआरएफ़ ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि आज राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों मे तेज हवाओं के साथ आँधी – तूफान और तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की पूर्ण संभावना है। अतः सभी नागरिकों और यात्रीयों से अनुरोध है कि जारी नियमों का पालन करे।
SDRF ने जारी किए नियम
एसडीआरएफ़ ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि सभी नागरिकों ओर यात्रियों से अनुरोध है कि जारी सूचना को गंभीरता से लें और निम्न नियमों का पालन करें।
- ऐसे मौसम मे बेहतर होगा कि घर के अंदर ही रहें।और घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें।
- बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।
- छोटे नदी-नालों और बस्तियो मे रहने वाले अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें ओर संभव हो तो सुरक्षित स्थानो मे शरण लें।
- गर्जन / औलावृष्टि के समय जानवरो को खुले मे ना बांधे।
- बारिश और औलवृष्टि के समय पक्के मकानो कि शरण ले । पेडों के नीचे शरण ना लें।
One thought on “उत्तराखंड: SDRF ने जारी की सूचना, सभी नागरिकों और चारधाम यात्रियों से नियमो का पालन करने की अपील”
Comments are closed.