कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री -मंथन जारी

मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बातचीत कर मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे। और सहमति के बाद ही आगामी 20 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की दौड़ में यूं तो कई नाम सामने आ रहें हैं लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी इस दौड़ में सबसे आगे हैं। अब हाईकमान और विधायकों से बातचीत के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी। उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत लानेे के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाये। और खटीमा से हार गये। जिसके बाद अन्य दावेदार भी भीतरी जोड़तोड़ लगाकर गुपचुप रूप से अपनी दावेदारी में लगे हैं। भले ही कोई भी दावेदार सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ रहा हैं। लेकिन सभी दिल्ली जाकर अपने संर्पकों को सक्रिय करने में लगे हैं। मगर मुखिया के नाम के लिए सभी की नजर हाईकमान पर ही टिकी हुई है।

 

(Visited 7 times, 1 visits today)