28 मार्च से उत्तराखंड में शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम…

देहरादून- अब राज्य सरकार ने कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों में कक्षाओं का संचालन करना शुरू कर दिया है। अब स्कूलों में कक्षाएं शुरू होते ही बोर्ड परीक्षाएं सबसे बडी चुनौती हैं। क्योंकि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है।

इस बार बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। जिसके लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल 22 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। इस बार 12वीं की परीक्षा में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हाईस्कूल में संस्थागत 1,27,414 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 1,29,785 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 191 संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हमारी परीक्षा करवाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। विभाग परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 2,43,229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा नजदीक है, ऐसे में परीक्षार्थी अभ्यास कर के परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

(Visited 10 times, 1 visits today)

One thought on “28 मार्च से उत्तराखंड में शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम…

Comments are closed.