तनाव के बीच बड़ा फैसला: BCCI ने IPL 2025 को किया स्थगित, विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की तैयारी शुरू”

 

 

 

TMP: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने अब क्रिकेट के मैदान को भी अपनी चपेट में ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है।

यह फैसला उस समय आया जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, “जब हालात खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाने लगें, तो क्रिकेट इंतजार कर सकता है। सरकार से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि फिलहाल लीग को रोक देना ही सही होगा।”

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि

धर्मशाला में सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे के इनपुट मिलने के बाद मैच बीच में ही रद्द कर दिया और सभी खिलाड़ियों को तुरंत होटल भेजा गया। उसके बाद से ही चर्चा तेज थी कि बीसीसीआई कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

अब विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देशों में भेजने की तैयारी की जा रही है। बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि इस प्रक्रिया में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनके लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।

https://x.com/incricketteam/status/1920733142807154814

एक हफ्ते का ब्रेक, फिर होगा आकलन

क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि यह स्थगन अनिश्चितकालीन नहीं है। बीसीसीआई ने फिलहाल इसे एक हफ्ते के लिए रोका है। स्थिति सामान्य होते ही टूर्नामेंट को दोबारा शेड्यूल करने की योजना है। हालांकि, यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों और केंद्र सरकार के आकलन पर निर्भर करेगा।

पठानकोट के पास भी खतरे की दस्तक

धर्मशाला से महज़ 85 किलोमीटर दूर पठानकोट के पास भी संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिले हैं। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू समेत कई इलाकों में ड्रोन हमलों की कोशिश की गई, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

आईपीएल सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि एक त्योहार है, लेकिन जब देश की सुरक्षा का सवाल हो, तो हर आयोजन छोटा हो जाता है। बीसीसीआई का यह फैसला खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रतीक है।

(Visited 1 times, 1 visits today)