देहरादून: उत्तराखंड की नवाचार यात्रा को राष्ट्रीय पहचान मिली है। राज्य की अत्याधुनिक परियोजना ‘उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (UK-GAMS)’ को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा “नवाचार – राज्य श्रेणी” के अंतर्गत प्रदान किया गया है।
यह पहली बार है जब उत्तराखंड को नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में शुरू की गई इस परियोजना ने AI, जियोस्पेशियल और सेटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए सरकारी परिसंपत्तियों की निगरानी, सुरक्षा और पारदर्शिता में ऐतिहासिक सुधार किया है।
क्या है UK-GAMS?
UK-GAMS एक AI-आधारित जियोस्पेशियल निगरानी प्रणाली है जो 50 सेंटीमीटर रिज़ॉल्यूशन के सैटेलाइट डेटा और उत्तराखंड में ही विकसित AI मॉडल के माध्यम से सरकारी परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण, जियो-फेंसिंग और निगरानी करती है।
पहले सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, रिकॉर्ड की असंगठित स्थिति और विभागों के बीच समन्वय की कमी जैसी समस्याएं थीं। UK-GAMS ने इन समस्याओं का तकनीकी समाधान प्रस्तुत कर एकीकृत, गतिशील और पारदर्शी प्लेटफॉर्म तैयार किया है।
आंकड़े जो सफलता की कहानी कहते हैं
-
66,000+ परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण
-
188 भूमि उपयोग परिवर्तनों की पहचान और कार्रवाई
-
13 जिलों में पूर्ण रोलआउट
-
60+ विभागों और 47 संस्थाओं के 6,600+ फील्ड अफसर प्रशिक्षित
इस तकनीकी पहल से अनधिकृत निर्माण पर रोक लगी है, पारदर्शिता बढ़ी है और विभागीय कार्रवाई की गति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
इस सफलता के पीछे है विज्ञान और समर्पण
इस परियोजना का नेतृत्व उत्तराखंड स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (USAC) की निदेशक श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने किया। उनके निर्देशन में इस प्रोजेक्ट की संकल्पना से लेकर कार्यान्वयन तक हर चरण को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संचालित किया गया। DARPG सचिव द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
“UK-GAMS को मिला यह पुरस्कार हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है। यह दर्शाता है कि तकनीक और नवाचार के माध्यम से शासन को कैसे प्रभावी, पारदर्शी और जनकल्याणकारी बनाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि इस मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करें और उत्तराखंड को डिजिटल गवर्नेंस में अग्रणी राज्य बनाएं।”
— पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
अन्य राज्यों के लिए बनेगा मॉडल
UK-GAMS न केवल उत्तराखंड के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि यह पूरे देश में डिजिटल गवर्नेंस और सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरा है।