देहरादून: उत्तराखंड में अब हर गांव, हर घाटी और हर धाम तक तेज़ इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में 4G और 5G नेटवर्क विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
नेटवर्क विस्तार में आ रही बाधाओं का होगा त्वरित समाधान
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार नेटवर्क प्रोवाइडर्स को आ रही हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य और जनपद स्तर पर समितियों के गठन की घोषणा की गई है। नेटवर्क कंपनियों की समस्याओं के समाधान के लिए आईटीडीए निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो माह में दो बार समीक्षा बैठकें करेंगे। वहीं, सचिव आईटी स्तर पर माह में एक बार समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
चारधाम में बढ़ेगा नेटवर्क कवरेज, बीएसएनएल को मिले सख्त निर्देश
मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को विशेष रूप से निर्देशित किया कि प्रदेश में 4G सैचुरेशन के कार्यों में तेजी लाई जाए। इसके अलावा, सभी नेटवर्क कंपनियों से आग्रह किया गया कि चारों धामों में नेटवर्क एरिया को तुरंत बढ़ाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को निर्बाध सेवा मिल सके।
यूपीसीएल भी आएगा साथ
मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को भी निर्देश दिए कि वह अपना नोडल अधिकारी नामित करें, ताकि बिजली से जुड़ी बाधाओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके और टावर निर्माण व संचालन में कोई अड़चन न आए।
बैठक में हुई व्यापक चर्चा, अधिकारियों ने जताया भरोसा
बैठक में आईटी सचिव नीतेश कुमार झा, आईटीडीए निदेशक नीतिका खंडेलवाल, और बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी नेटवर्क प्रोवाइडरों ने सरकार के सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया।