उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों का जायजा: निर्वाचन आयुक्त ने दिए अहम निर्देश

 

 

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने देहरादून पहुंचने पर उनका स्वागत किया और चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक में विस्तार से जानकारी दी।

चुनावी तैयारियों पर विस्तृत मंथन

बैठक में सेवा मतदाताओं (Service Voters) की भागीदारी, राजनीतिक दलों की बैठकें, और मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उत्तराखंड में 386 ईआरओ स्तर, 69 डीईओ स्तर और 6 सीईओ स्तर की बैठकें पहले ही संपन्न हो चुकी हैं।

चुनाव आयोग ने दिए ये अहम निर्देश:

  • मतदाताओं की सुविधा प्राथमिकता: मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।
  • मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण: निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों (डीईओ, ईआरओ, आरओ, एआरओ, बीएलओ) को निर्वाचन कानूनों और नियमों की पूरी जानकारी दी जाए।
  • राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी: चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राजनीतिक दलों की बैठकें लगातार जारी रहेंगी। आगामी 29 मार्च को भी बैठक निर्धारित है।
  • राजनीतिक दलों के सुझावों पर अमल: आयोग ने राजनीतिक दलों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश दिया।

मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाने पर जोर

निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श निर्वाचन प्रक्रिया के रूप में प्रस्तुत करने के लिए हर स्तर पर पारदर्शिता और सुचारू संचालन जरूरी है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं हों, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें।

इस बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, श्रीमती मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयोग के कड़े दिशा-निर्देशों के बाद अब उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों में तेजी आना तय है। आगामी बैठक में और सख्त फैसले लिए जाने की संभावना है।

(Visited 3,235 times, 1 visits today)