1232 नई नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान

 

 

TMP : देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर 26 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के नए सभागार का भी लोकार्पण किया गया।

सरकारी नौकरियों की बाढ़ – 3.5 साल में 22,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार!

सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को तेजी से सशक्त बनाया जा रहा है। पिछले साढ़े तीन साल में 22,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र का बड़ा योगदान है।

हेल्थ सेक्टर में बड़े सुधार – मरीजों को मिलेगा त्वरित इलाज!

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ की अहम भूमिका को भी सराहा और उम्मीद जताई कि नए अधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगे।

बड़े फैसले – मेडिकल कॉलेज और हेली एंबुलेंस सेवा का विस्तार

  • आयुष्मान योजना के तहत 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ से ज्यादा का कैशलेस इलाज मिल चुका है।
  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना, ताकि दूरस्थ इलाकों में भी आधुनिक इलाज पहुंचे।
  • हेली एंबुलेंस सेवा शुरू, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
  • मेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिए भर्ती तेज – 173 असिस्टेंट प्रोफेसर, 56 फैकल्टी सदस्य और 185 टेक्नीशियन पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का ऐलान – पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में जल्द मेडिकल कॉलेज शुरू!

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे, जिससे न केवल लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे

नई ट्रांसफर पॉलिसी और संविदा कर्मचारियों के लिए राहत

सरकार मेडिकल कॉलेजों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी, फैकल्टी प्रमोशन और संविदा कर्मियों के वेतन संशोधन पर काम कर रही है। संविदा नर्सिंग स्टाफ को भी समायोजित करने की योजना है।

(Visited 1,269 times, 1 visits today)