“सशक्त महिला, सशक्त उत्तराखंड” – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिया समानता का संदेश

 

 

 

TMP : उत्तराखंड सचिवालय संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने महिला समानता, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि यदि हमें विकसित भारत और सशक्त उत्तराखंड का सपना साकार करना है, तो आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देना होगा।

महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जाने वाले कदम

भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की अपील – महिलाओं को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर – इससे समाज और देश में सकारात्मक बदलाव आएगा।

वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत – उत्तराखंड की जीएसडीपी को दोगुना करने के लिए महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों में अधिक शामिल करना होगा।

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्मिकों और होमगार्ड्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

(Visited 1,743 times, 1 visits today)