“मातृशक्ति के बिना अधूरा विकास – मुख्यमंत्री धामी का महिला दिवस पर बड़ा संदेश”

 

 

 

TMP : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से मातृशक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी समाज और राष्ट्र का संपूर्ण विकास महिलाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में शक्ति उपासना की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि महिला समाज सिर्फ मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी है

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के बड़े कदम

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण

सहकारी समितियों में 33% महिला आरक्षण

अब तक 1 लाख ‘लखपति दीदी’ तैयार, अगले साल लक्ष्य 2.5 लाख

समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर महिलाओं को दिया सम्मान

कौशल विकास से महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत बनाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें लगातार महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं। उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए उनके वर्तमान को संवारना है, ताकि वे आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बन सकें

 

 

(Visited 1,807 times, 1 visits today)