खटीमा को मिली विकास की सौगात: CM धामी ने किए ₹337.17 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

 

 

 

TMP: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र को नई सौगात दी। उन्होंने ₹337.17 लाख की लागत से तीन प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें पाथवे निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने और कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग सुविधा का निर्माण शामिल है।

विकास कार्यों की झलक:

₹183.77 लाख की लागत से ग्राम कल्याणपुर, रुद्रपुर में 1.5 किमी लंबी सड़क के दोनों ओर पाथवे निर्माण।

₹67.50 लाख की लागत से ग्राम कल्याणपुर में 1.5 किमी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना।

₹84.90 लाख की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में आधुनिक पार्किंग सुविधा का निर्माण।

खटीमा से जुड़ाव, विकास के लिए संकल्प:

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में खटीमा को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यहां के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सहित सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है।

किसानों और स्वरोजगार को बढ़ावा:

राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन, मधुमक्खी पालन, कृषि, बागवानी और सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं से रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

शहर के लिए बड़े विकास कार्य:

मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा में नया बस स्टैंड, सड़कों और पुलों का निर्माण, 100 बेड का नया अस्पताल परिसर और आदिवासी समुदाय के लिए एकलव्य विद्यालय जैसी परियोजनाओं को साकार किया गया है। 16 करोड़ रुपये की लागत से बने चकरपुर खेल स्टेडियम में अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।

उधमसिंह नगर को औद्योगिक हब बनाने की योजना:

उन्होंने बताया कि किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर और खुरपिया में स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। रुद्रपुर में पीएम आवास योजना के तहत 1,872 आवासों का निर्माण और टनकपुर व काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य भी जारी हैं।

जनता की आवाज बनी सरकार

नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए खटीमा के विकास के लिए 13 मांगों का प्रस्ताव रखा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Visited 1 times, 1 visits today)