TMP: हेनले ग्लोबल ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की 2025 रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट इस साल भी सबसे ताकतवर बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
सिंगापुर फिर बना नंबर 1
सिंगापुर ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। सिंगापुर के पासपोर्टधारक 195 देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं। पिछले चार सालों में सिंगापुर लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
जापान फिसला दूसरे स्थान पर
हर साल सिंगापुर को टक्कर देने वाला जापान इस बार दूसरे स्थान पर रहा। जापान के नागरिक 193 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।
भारत की रैंकिंग गिरी
भारत इस बार पांच स्थान फिसलकर 85वें स्थान पर पहुंच गया। भारतीय पासपोर्टधारक 57 देशों में वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत की रैंकिंग में लगातार बदलाव देखने को मिला है: