राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली: 3823 किमी के सफर से उत्तराखंड में जगाएगी जोश का जादू”

 

 

 

देहरादून : 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इस बार राष्ट्रीय खेलों की मशाल (टार्च) पूरे उत्तराखंड में उत्साह और जागरूकता फैलाने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर 2024 से हल्द्वानी से शुरू होने वाली मशाल रैली 13 जिलों के 99 स्थानों पर जाएगी। 35 दिनों में 3823 किमी का सफर तय कर यह रैली खेलों के प्रति जागरूकता और जोश का संचार करेगी।

मशाल रैली का विस्तृत सफरनामाः

  • नैनीताल (26-27 दिसंबर 2024): हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, रामनगर
  • उधमसिंहनगर (28-29 दिसंबर 2024): काशीपुर, जसपुर, रुद्रपुर
  • चंपावत (30-31 दिसंबर 2024): टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट
  • पिथौरागढ़ (01-02 जनवरी 2025): धारचूला, मुनस्यारी
  • अल्मोड़ा (03-05 जनवरी 2025): द्वाराहाट, कौसानी
  • चमोली (09-11 जनवरी 2025): कर्णप्रयाग, गोपेश्वर
  • देहरादून (25-27 जनवरी 2025): ऋषिकेश से समापन

रैली 27 जनवरी को समाप्त होगी, और अगले ही दिन 28 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

“हर जिले में मशाल रैली खेलों का संदेश लेकर पहुंचेगी,” राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा।
उत्तराखंड की यह ऐतिहासिक मशाल रैली न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी, बल्कि हर नागरिक के दिलों में खेलों का उत्साह जगाएगी।

 
(Visited 1,139 times, 1 visits today)