देहरादून : अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस मंगलवार सुबह आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस और बचाव दल ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “भीमताल के निकट बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
https://x.com/pushkardhami/status/1871847054445887609
घायलों के इलाज की तैयारी
घायलों को पहले भीमताल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है। राहत के लिए हल्द्वानी से 15 से अधिक एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं।
चालक-परिचालक की हालत गंभीर
बस के चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी को भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रोडवेज के एआरएम संजय पांडे और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
यात्रा का शेड्यूल
यह रोडवेज बस हल्द्वानी डिपो की है, जो रोज सुबह हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होती है और अगले दिन सुबह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी लौटती है।
हादसे के बाद काठगोदाम से रूट को बदल दिया गया है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।