IPL 2025: एमएस धोनी का धमाकेदार वापसी का इरादा, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी रहेगा माही का जादू!

 

 

 

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। माही ने खुद पुष्टि की है कि वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे। धोनी के इस फैसले ने उनके फैंस के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी है, जो पिछले सीजन को उनका आखिरी मान रहे थे।

धोनी का क्रिकेट से ‘इमोशनल’ रिश्ता

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धोनी ने कहा, “मैं जितने साल भी क्रिकेट खेल सकता हूं, उसका आनंद लेना चाहता हूं। जब आप इस खेल को सिर्फ एक प्रोफेशन के तौर पर देखते हैं, तो इसका मजा खत्म हो जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें 9 महीने तक खुद को फिट रखना पड़ता है, लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं। उनके शब्दों से साफ है कि उनका क्रिकेट से गहरा इमोशनल जुड़ाव है, जो उन्हें मैदान पर बनाए रखता है।

सीएसके की टीम में धोनी का स्वागत

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि वे धोनी को खेलते देखना चाहते हैं और उन्हें सिर्फ उनकी हामी का इंतजार है। वहीं, बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर दी है। सीएसके के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि धोनी इस लिस्ट में बने रहें और एक बार फिर ‘येलो आर्मी’ का नेतृत्व करें।

दिसंबर में होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर में होना है, जहां सभी टीमें अपनी रणनीति तय करेंगी और रिटेन तथा रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी। धोनी का यह बयान टीम के लिए प्रेरणादायक है, जो इस सीजन में उनके नेतृत्व में एक बार फिर ट्रॉफी उठाने की उम्मीद रख रही है।

धोनी के मैदान पर लौटने की खबर से न केवल उनके फैंस में जोश है बल्कि सीएसके के साथ आईपीएल में भी एक नया रोमांच जुड़ गया है।

(Visited 7,193 times, 1 visits today)