पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद लक्ष्य सेन ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

 

रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचने पर लक्ष्य सेन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लक्ष्य को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है। इस अवसर पर लक्ष्य सेन के माता-पिता और उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव भी उपस्थित थे।

(Visited 985 times, 1 visits today)