कॉर्बेट नेशनल पार्क के डारेक्टर को CM धामी ने भेजा नोटिस

भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर राहुल को नोटिस भेजा।
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर राहुल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। जिसके अंतर्गत कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत कंडी रोड निर्माण, मोरघटटी तथा पोखरों वन विश्राम गृह में भवनों का निर्माण, पोखरों वन विश्राम गृह के समीप जलाशय निर्माण, पोखरों में प्रस्तावित टाईगर सफारी में वनों के अवैध पतन के सम्बन्ध में प्रशासनिक, वित्तीय, विधिक एवं आपराधिक अनियमितता पायी गयी हैं जिसके सम्बन्ध में सीएम धामी के  कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। जिसमें ये साफतौर पर लिखा है कि 7 फरवरी 2022 को इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखंड देहरादून द्वारा गठित पांच सदस्यों की टीम ने निम्न प्रकरणों के सम्बन्ध में आपसे रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें आपके द्वारा प्रभावी योगदान न दिए जाने के सम्बंध में लापरवाही बरती गई थी जिसकारण आपका ये केस अखिल भारतीय सेवाये (आचरण) नियमावली 1968 के विरुद्ध है। इन सभी कृत्यों के जवाब और उपयुक्त रिपोर्ट को समय से जमा न कराने और हॉफ के सम्बन्ध में सहयोग न देने के चलते सीएम धामी द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

(Visited 134 times, 1 visits today)