मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौडी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए 133 करोड़ की 158 योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया, जिसमें 80 करोड़ की 137 योजनाओं का लोकार्पण तथा 53 करोड़ की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
सीएम धामी ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन नो पेंडेंसी के सिद्धांत के आधार पर किया जाए। उन्होंने पौड़ी के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए सभी विभागों से कार्य योजना तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनहित से जुड़े कार्य मात्र औपचारिक ना हो बल्कि उसका ठोस आउटकम भी निकले। मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के भी निर्देश दिये।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने विकासखंड कार्यालय पौड़ी के समीप 21 लाख की सहायता से बने पहाड़ी अंजीर(बेड़ू) प्रसंकरण इकाई का लोकार्पण किया। जिसका संचालन उमंग स्वायत्त सहकारिता पौड़ी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इकाई में बेड़ू से बनाये जा रहे उत्पादों का जायजा लिया तथा इस तरह के अनूठे प्रयास की सराहना की।
Related posts:
38वें राष्ट्रीय खेलों का हल्द्वानी में हुआ भव्य समापन, देशभर में उत्तराखंड की मेजबानी की सराहना
“उत्तराखंड का हर नागरिक मेरा परिवार, किसी को आपदा में अकेला नहीं छोड़ेंगे” — मुख्यमंत्री
नैनीताल में राज्य ओलंपिक का धूमधाम से आगाज: नैनी झील में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग के रोमांचक मुकाबल...
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा संस्कृति को बदलने के प्रयासों से निपटने को रहना चाहिए तैयार
मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा सुरंग पर आधारित पुस्तक ‘वो 17 दिन’ का किया विमोचन
(Visited 1,855 times, 1 visits today)